श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावस्ती। निसहियापुरवा में रविवार को दो भाइयों में दीवाल उठाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्ष से चार महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर पांच के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गिलौला थाना क्षेत्र के एकघरवा ग्राम पंचायत में स्थित निसहियापुरवा गांव निवासी सगे भाई राम छबीले व कामेश्वर के बीच रविवार को विवाद हो गया। कामेश्वर के कोई पुत्र नहीं हैं। जो अपनी सम्पत्ति का मालिक बेटी को बनाया हुआ है। सुबह राम छबीले घर की दीवार उठा रहा था। इस पर जमीन का पैमाइश कराने के बाद दीवाल निर्माण कराने की बात कहकर कमेश्वर दीवाल उठाने का विरोध करने लगा। इसी बात पर दोनों भाइयों में कहा सुनी होने लगी और विवाद बढ़ गया। इसके बद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और उनमें ल...