प्रयागराज, मई 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के तिगनौता इलाके में मामूली विवाद में दबंगों ने दो भाइयों पर तलवार और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल युवकों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिगनौता डांडी इलाके में रहने वाले रमेश यादव (32) दूध का कारोबार करता है। रमेश के अनुसार रविवार देर शाम पड़ोसी बस्ती चक मझिगवां के कुछ लोग कालीचौरा के पास गालीगलौज कर रहे थे। जब रमेश ने मना किया तो वह उससे उलझ गए। शोर शराबा सुनकर रमेश का चचेरा भाई आशीष यादव दौड़कर वहां पहुंचा तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान तीनचार लोगों ने चाकू और तलवार से दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों भाई लहू...