फिरोजाबाद, मई 6 -- थाना नारखी क्षेत्र में खड़ंजा बनने के दौरान मिट्टी हटाने की कहने पर दबंगों ने दो भाइयों को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है। कायथा की एक गली में खड़ंजा हो रहा था। उसी दौरान गांव के ही मनोज पुत्र चंद्रपाल तथा उसका भाई संजय घर से बाहर निकल कर आए। उन्होंने खड़ंजा बना रहे मजदूरों से घर के सामने पड़ी मिट्टी को हटाने की बात कही। इसी बात पर वहा खड़े गांव के दबंग उसे गालियां देने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने दोनों भाइयों को मारना पीटना शुरू कर दिया। वहा मौजूद लोगों ने दोनों भाइयों को बचाने का प्रयास किया। हमलावरों ने फावड़ा मारकर दोनों को लहूलुहान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...