प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के तिना दुबान निवासी अखिलेश कुमार दुबे ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सोमवार शाम वह जेठवारा निमंत्रण में गया था। घर पर उसके दो बेटे थे। शाम को दोनों बेटे पुराने घर से नए घर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें गांव के ही दो लोग रोककर गाली-गलौच करते हुए तमंचा सटाकर धमकी देने लगे। किसी तरह दोनों भाई मौके से भागकर घर पहुंचे। कुछ देर बाद दोनों आरोपी अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घर पर पहुंचे। घर पर आरोपियों ने गाली-गलौच की और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। इसके साथ ही अन्य घरेलू सामान तोड़कर जानलेवा धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...