सहारनपुर, जुलाई 24 -- बिहारीगढ़। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव सतपुरा निवासी एक महिला ने उसके बेटों का अपहरण कर जंगल में ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गांव सतपुरा निवासी नसरीन ने बताया कि उसे बेटा मुनव्वर और समद बाइक पर बिहारीगढ़ से गांव लौट रहे थे। रास्ते में बिना नंबर प्लेट लगी कार में आए पांच लोगों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। दोनों के गिरते ही आरोपियों ने गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। इसके पश्चात दोनों को कार में डालकर जंगल में ले गए, जहां मारपीट करने के बाद उनको छोड़ दिया। किसी प्रकार दोनों बचाकर घर लौटे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अवैध खनन का कारोबार करते हैं, जिसकी शिकायत करने पर आरोपियों ने उनके बेटों के अपहरण की कोशिश की। थाना प्...