प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर जिलाजज सुमित पंवार ने दो भाइयों के विवाद को आपसी सुलह से समाप्त करा दिया। सेना में कार्यरत सांगीपुर बुढ़हा के सदाशिव सिंह का अपने सगे भाई शैलेंद्र कुमार सिंह से जमीन संबंधी विवाद काफी समय से चला आ रहा था। सदाशिव सिंह ने जिला विधिक सेवा में प्रार्थनापत्र देकर विवाद समाप्त करने की गुजारिश की थी। इसके बाद दोनों पक्ष को बुलाया गया और दोनों के बीच विश्वनाथ त्रिपाठी ने सचिव के निर्देशन में बीच वार्ता कराई। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...