गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए जीडीए अवैध रूप से निर्माण सामग्री एकत्र करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में एनजीटी के आदेश का उल्लंघन करने पर जीडीए ने मंगलवार को दो भवन मालिकों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को विजयनगर के सेक्टर नौ में ए 627 के भवन मालिक सुरेंद्र चौधरी और न्यू पंचवटी में बी-271 के भवन मालिक राघव गोयल पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जीडीए की प्रवर्तन टीम सभी जोन में निरीक्षण कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...