लखीसराय, अप्रैल 27 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के महमदपुर गांव में शनिवार को दो तीन बजे रात में एक ग्रामीण विनय तांती के घर में घुसकर चोरों ने दो भर सोना तथा पचास हजार नकद रुपए की चोरी कर ली। इन चोरों की संख्या पांच थी और उन्होंने घर घुसकर बक्शे में रखे सोने एवं नकद की चोरी कर ली। घर में खट पट, चलने फिरने और सामानों को खोजने की आवाज से घर के लोग जाग गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। इनकी आवाज से अगल बगल के रहने वाले एवं गांव के लोग जाग गए। ये सभी पिक अप भान लेकर आए थे। इन ग्रामीणों ने चोरों का पीछा करना शुरू किया। किसी प्रकार पिक अप भान से चार चोरी के आरोपी भागने में सफल हो गए, लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इनका नाम मो. रूस्तम है जो कजरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के मो. सलीम के पुत्र हैं। ग्रामीणों के...