हाजीपुर, अगस्त 10 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को दो बोतल बियर के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि लालगंज बाईपास रोड से खरौना जाने वाली सड़क पर कुछ लोग शराब के साथ मौजूद हैं। निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। जहां पटवा टोली निवासी विक्रम कुमार को 500 एमएल की टू वर्ग केन बियर की दो बोतलों के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और बरामद बियर को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...