लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 25 -- मोबाइल का लाक खोलने के बहाने एक ठग ने पीड़ित के दो अलग अलग खातों से तीन लाख 77 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित को इस बात की जानकारी हुई तो उसने साइबर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मामला थाना भीरा क्षेत्र के सिक्ख टाण्डा त्रिकोलिया गांव का है। यहां के रहने वाले निर्मल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 17 सितंबर को उसका मोबाइल लॉक हो गया था। मोबाइल का लॉक खुलवाने के लिए 18 सितंबर को वह संजय बाजपेई निवासी सेमरिया थाना भीरा से मिला। संजय ने फोन ठीक करने के बहाने उसका फोन ले लिया। फोन लेने के कुछ देर के बाद ही संजय ने फोन वापस कर दिया। पीड़ित का कहना था कि संजय भी उसके फोन का लाक नहीं खोल सका। इसके बाद पीड़ित ने मोबाइल शॉप पर दिखाया तो बताया गया कि उसका सिम कार्ड खराब हो गया है। पीड़ित जब सिम निकलवाने दुकान गया तो पता चला...