बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। दो अलग-अलग बैंक खातों से तीन लाख रुपये से अधिक की जालसाजी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने दोनों खातों से पैसा निकालकर दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। खाते से पैसा निकलने की जानकारी होने के बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत बैंक और पुलिस अफसरों से की। एसपी अभिनंदन के आदेश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। पैकोलिया थानाक्षेत्र के सेथुआ बभनान निवासी सतीश कुमार मिश्र ने साइबर थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनके बिना जानकारी के उनके बैंक खाते से गत 21 जुलाई को पचास हजार 188 रुपया निकाल लिया गया। इसी तरह गोंडा जनपद के खोड़ारे थानांतर्गत लक्ष्मनपुर निवासी विजय प्रताप सिंह के बैंक खात से 22 जुलाई को दो लाख 52 हजार 364 रुपया जालसाजी कर निकाल लिया गया। खाते से पैसा कैसे निकल...