नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अगर आपके कई बैंकों में खाते हैं और लंबे समय से आप उनकी गतिविधियों पर नजर नहीं रख रहे, तो सतर्क हो जाएं। बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने दो बैंक खातों में लगातार ठगी की रकम पहुंचने की पुष्टि के बाद, उन्हीं खातों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या खाते धारकों को इस संदिग्ध लेन-देन की जानकारी थी या नहीं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्रालय के एनसीआरपी पोर्टल पर मौजूद देशभर की ठगी और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन से जुड़े डाटा का विशेषज्ञ विश्लेषण कर रहे हैं। इसी विश्लेषण में पता चला कि बाबा हरिदास नगर स्थित सीआरपीएफ कैंपस में एसबीआई की शाखा के दो खातों में लगातार फ्रॉड की रकम भेजी जा रही है। विशेषज्ञों ने मनी ट्रेल की पुष्...