गिरडीह, दिसम्बर 10 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत के दो लाल ने सीजीएल परीक्षा में सफलता हासिल की है। सफलता हासिल करनेवालों में एक सुनील कुमार सिंह है तो दूसरा दामोदर कुमार शामिल है। इसमें सुनील को एएसओ ( सहायक अनुभाग पदाधिकारी ) तो दामोदर को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद मिला है। एक ही पंचायत के दो युवकों का सीजीएल परीक्षा में मिली सफलता से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है तथा लोग इसे पंचायत के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। इस संबंध में मुखिया बंधन महतो ने कहा है कि दोनों युवकों का सीजीएल परीक्षा में चयन होना पंचायत के लिए गौरव की बात है। दोनों युवकों की सफलता इलाके के अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र - छात्राओं को प्रेरणा देगा और वे भी आगे सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। गांव के ही प्रो हेमलाल ...