बांदा, जून 23 -- बांदा। संवाददाता थाना चिल्ला के डिंघवट गांव के शख्स के मुताबिक, उसकी शादी वर्ष 2018 में बिसंडा के तेंदुरा गांव की युवती से हुई। सात साल और तीन साल की दो बेटियां हैं। 20 जून की सुबह रिश्तेदार अंकित निवासी सिरसीकला थाना खन्ना पत्नी को फुसलाकर साथ ले गया। फोन कर धमकी दी कि अपनी पत्नी को भूल जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...