गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की नसबंदी कालोनी में रहने वाली महिला को पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अंकुर विहार बुद्धनगर कालोनी में याकूब रहते है। उन्होंने बताया कि बेटी सामा की शादी वर्ष 10 में अलीगढ़ निवासी सलमान से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करने लगे थे। समय बीतने के साथ साथ बेटी दो पुत्रियों की मां बन गई। जिसपर ससुराल पक्ष के लोगों को अत्याचार बढ़ गया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व दामाद सलमान ने ससुर राजुद्दीन, सास मुन्नी व ननद मुस्कान ने एक साथ मिलकर बेटी के साथ मारपीट की। जिसके बाद दामाद ने बेटी का तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। जिस पर वह बेटी को अपने सा...