लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर जालसाजों ने खुद को बैंक कर्मी बताकर दो बुजुर्गों को झांसे में लिया और उनके खाते से 42 लाख रुपये उड़ा दिए। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक रहीमाबाद के सहिजना निवासी परमेश्वर दीन व्यवसायी हैं। हरदोई की संडीला एसबीआई ब्रांच में उनका खाता है। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को उनके व्हाट्सएप काल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह बैंक कर्मी है। इसके बाद वीडियो काल कर एटीएम की डिटेल पूछी। फिर मोबाइल हैक कर खाते से 32 लाख रुपये उड़ा दिए। उधर, राजाजीपुरम ई-ब्लाक में रहने वाले राजेव वर्मा के खाते की जानकारी लेकर 10 बार में करीब 10 लाख रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...