गोपालगंज, जुलाई 5 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । जिले में मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है । इसमें लगाए गए कर्मियों ने भी कार्य को पूरा करने के लिए दिन-रात एक किए हुए है । वहीं कई कर्मी भी लापरवाही बरत रहे हैं । इसको लेकर प्रशासन भी सख्त है । शुक्रवार की देर शाम श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह पर्यवेक्षक विकास कुमार ने दो बीएलओ पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओं नोटिस जारी किया है । बनकटिया पंचायत के बूथ संख्या 48 के बीएलओ युगल किशोर दुबे व बूथ संख्या 53 के बीएलओ अशोक यादव के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है । बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य मिशन मोड में चल रहा है । ऐसे में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मी को बक्सा नहीं जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...