जौनपुर, अगस्त 26 -- मछलीशहर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची निर्माण का काम शुरू हो गया है, बावजूद इसके दो बीएलओ ने बस्ता नहीं लिया और न ही काम शुरू किया। जानकारी मिलने पर एसडीएम ने जांच शुरू करा दी है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण और निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ब्लाक की कटाहित खास और जरौना ग्राम पंचायत के लिए बीएलओ की नियुक्ति बाद में की गई थी। दोनों ने अपना बस्ता अभी तक लेकर कार्य शुरू नहीं किया है। उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने बताया कि मामले की जांच बैठाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्यवाही की जा जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...