मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फपुर। जिले के दो प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को दो प्रखंडों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस बारे में डीईओ ने सोमवार को पत्र जारी कर दिया है। गायघाट की बीईओ तारा कुमारी को बोचहां का और मोतीपुर के बीईओ प्रेम कुमार शुल्क को पारू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तारा कुमारी गायघाट में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को काम करेंगी। बोचहां में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को काम करेंगी। प्रेम कुमार शुल्क मोतीपुर में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को काम करेंगे और पारू में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...