हापुड़, फरवरी 14 -- एएचटीयू और श्रम प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को नगर की दुकानों पर छोपमार कार्रवाई की है। जिसमें दो बाल मजदूरों को मुक्‍त कराया गया। इस दौरान अधिकारियों ने दुकान स्वामियों को बाल मजदूरों से काम नहीं कराने की चेतावनी दी है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ऊषा वर्मा ने बताया कि बाल श्रम के खिलाफ जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को नगर की दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की गई। दो दुकानों पर काम कर रहे दो बाल मजदूर काम कर रहे थे। जिनके बारे में जानकारी कर मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। बाल मजूदरों से काम कराया गया तो जुर्माना के साथ साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक करणवीर सिंह, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...