हरिद्वार, फरवरी 15 -- हरिद्वार। कस्बा बहादराबाद में श्रम परिवर्तन अधिकारी ने बाल श्रम वस्तु फोर्स के तहत दो दुकानों पर छापेमारी की गई। इसमें दो दुकानों से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। दोनों दुकानदारों के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट और चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ बहादराबाद में निरीक्षण कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि बहादराबाद में बाल श्रम के तहत बच्चों से काम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...