हरिद्वार, नवम्बर 12 -- हरिद्वार के भीमगोड़ा कुंड का वर्ष 2010 के कुंभ मेले के दौरान भी जीर्णीधार कराया गया था। लेकिन देखरेख के अभाव में इसकी फिर से इसकी हालत खस्ताहाल हो गई। यहां कुंड का पानी सड़ने लगा और श्रद्धालुओं ने भी यहां आने में रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद फिर से प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और वर्ष 2021 कुंभ मेले में इसका जीर्णोद्धार कराया गया। इसके बाद यहां फिर से वहीं स्थिति बन गई। अब डीएम मयूर दीक्षित ने फिर से इसका संज्ञान लिया। हरकी पैड़ी के पास बना यह कुंड काफी प्रसिद्ध है लेकिन इसके परिसर से बाहर अवैध पार्किंग लगी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...