सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा। सतरकटैया प्रखंड के अगवानपुर स्थित सदभावना जीविका महिला विकास स्वावलंबी साधकारी समिति के सिलाई-कटिंग केंद्र में असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश किया। समिति की अध्यक्ष पुनीता देवी, सचिव रेखा देवी एवं कोषाध्यक्ष चुन्नी देवी द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि 21 नवंबर को केंद्र में पहली बार चोरी की नीयत से तोड़फोड़ की गई थी।इसकी जानकारी मिलने पर जीविका टीम एवं जिलाधिकारी कार्यालय को सूचित किया गया था। इसके बाद 25 नवंबर को पुनः असामाजिक तत्वों ने सेंटर का ताला तोड़कर संपत्ति चोरी करने की कोशिश किया। सदर थाना मे मामला दर्ज कर लिया गया है और कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...