खगडि़या, मई 26 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि खगड़िया-सोनमनकी सड़क के सबलपुर मोड़ के समीप रविवार को दो बाईकों की आमने सामने की टक्क र में तीन युवक घायल हो गए। जिसकी पहचान मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव के रहने वाले उमेश चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार, राज कुमार व कृष्णा कुमार के रुप में किया गया है। घायल युवकों ने बताया कि सोनमनकी से घर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाईक ने उनकी बाईक को ठोकर मार दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...