शामली, मई 29 -- जलालाबाद के निकटवर्ती गांव जानीपुर में जलालाबाद-गंगोह मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में मनीष पुत्र बनारसीदास की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा बाईक सवार विजय पुत्र शोभाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जलालाबाद गंगोह मार्ग पर बाइक सवार मनीष पुत्र बनारसीदास निवासी मोहम्मदपुर गर्जर तीतरों जनपद सहारनपुर और दूसरी बाइक से विजय पुत्र शोभाराम निवासी खडाखडी बडौत अपने अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव जानीपुर में दोनो बाइक सवारों की आमने सामने की टकक्र हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड गये और पहियें टूट गये। टक्कर लगने से मनीष पुत्र बनारसीदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि विजय पुत्र शोभाराम गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की ज...