सोनभद्र, अप्रैल 28 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र में सोमवार अपरान्ह औड़ी-रेनुकूट के मध्य हाइवे पर करहिया के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार ब्रेकर पर असंतुलित होकर पलट गये। दोनों को गम्भीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से संयुक्त् चिकित्सालय डिबुल गंज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है लेकिन परिजन अन्यत्र इलाज को ले गये है।चिकित्सालय में तैनात डा अनुराग ने बताया कि दोनों को गम्भीर चोटें आयी है लेकिन एक की हालत अधिक चिंताजनक है। दोनों ककरी के निवासी है जिनमें एक 15 वर्षीय सुशांत पुत्र सुजीत कुमार को अधिक चोट आयी है जबकि दूसरा आशीष पुत्र प्रभुनाथ उम्र 18 साल भी काफी गम्भीर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...