रुडकी, जनवरी 22 -- कलियर। कलियर पुल से जा रहे एक राहगीर का फोन बुधवार रात दो बाइक सवारों ने झपट लिया। पीड़ित युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलौर निवासी शारिक ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे वह फोन पर बात कर कलियर पुरानी गंगनहर पुल से पैदल कलियर की ओर जा रहा था। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उसका फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आसपास उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं पाया। इसके बाद शारिक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...