मधुबनी, मई 8 -- भैरवस्थान । थाना क्षेत्र के समिया चौक के समीप एनएच 27 पर गुरुवार को दो बाइक में आमने सामने की टक्कर होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां एक जख्मी की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। दो घायल लौकहा थाना के बघमरिया गांव के 25 वर्षीय बबलू कुमार यादव एवं 24 वर्षीय गुंजन कुमार यादव बताया गया है। दोनों दरभंगा से अपने घर बाइक पर लौट रहे थे। समिया चौक पर जैसे ही पंहुचा सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। जिसमें दोनों घायल हो गये। चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि गुंजन की हालत गंभीर थी। उसे बेहतर चिकित्सा के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...