देवघर, जुलाई 23 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाना अंतर्गत पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरामोड़ पथरड्डा पथ पर रंगामटिया जंगल के समीप दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि घायल युवक अरूण राणा उम्र 32 वर्ष अपने बाइक पर सवार होकर रंगामटिया गांव से अपने गांव जमुआ कि ओर जा रहा था, उसी दौरान एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गया। लेकिन एक बाइक चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को उठाकर सिमरा मोड़ का निजी क्लीनिक पहुंचाया । लेकिन युवक की स्थिति गंभीर देख तत्काल उसे एम्बुलेंस से सारठ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज़ के लिए देवघर रेफर कर दिया। बताया गया कि घायल अरूण के ...