श्रावस्ती, अक्टूबर 5 -- श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग पर भयापुरवा गांव के पास रविवार सुबह दो बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालक भिनगा के बांसकुड़ी गांव निवासी अनिल यादव (18) व बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित बरगदही गांव निवासी नाथूराम (40) गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की ओर से दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। जहां नाथूराम की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...