भागलपुर, फरवरी 23 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता सुल्तानगंज -भागलपुर सड़क मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के कोलगामा के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दोनों चालक गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक में से एककी पहचान कोलगामा गांव निवासी इंद्रदेव प्रसाद यादव के नाती हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस बाइक को कब्जे में ले मामले की छानबीन कर रही है। अज्ञात घायल की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...