कानपुर, फरवरी 2 -- रनियां, संवाददाता। परिसौली-रनियां मार्ग पर किशरवलगांव के पास दो बाइक आमने सामन टकरा गईं। दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मचगया। शिवली थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव निवासी बीस वर्षीय अमित कुमार पुत्र शिवशंकर रनियां के एक डिग्री कालेज में पढ़ रहा था। शनिवार को वह गांव के कौशलेंद्र पुत्र बलराम के साथ गांव में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के लिए फूल माला लेने रनियां आ रहे थे। रनियां परसौली मार्ग पर किशरवल गांव के पास बाइक आमने सामने टकराने से दोनों युवकों के साथ भुजपुरा निवासी अट्ठाइस साल के बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। ...