पीलीभीत, नवम्बर 13 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सुस्वार निवासी राजेंद्र पुत्र प्यारेलाल ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 5 नवंबर को शाम छह बजे उसका पुत्र अनीष कुमार अपने साथी गांव के ही निवासी रोहित कुमार वर्मा, यशपाल के साथ ग्राम कल्याणपुर चक्रवर्ती में लगे मेले को देखकर वापस बाइक से अपने गांव आ रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम बिसेन के आगे पुलिया के पास एक बाइक चालक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ तेजी और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनके पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। उसके पुत्र का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...