भदोही, सितम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। जिले के ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने शातिर दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की बाइक बरामद करने का दावा किया गया। थाने की पुलिस रात को वाहनों की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर खेम्हईपुर-देवनाथपुर मार्ग तिराहे से महेश गुप्ता उर्फ बैटिंग राजा निवासी हालपता पीडब्लूडी कालोनी 88/26 कस्तूरबा गांधी मार्ग कटरा थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज तथा स्थायी पता शुभंकरपुर जिला मधुवनी बिहार को गिरफ्तार किया गया। उस पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज है। इसी तरह सिंहपुर नहर पुलिया के पास से वाहन चोर अमरजीत सिंह निवासी भदार, जिला बक्सर (बिहार) को चोरी की मोटरसाइकिल बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि दोनों ने मिलकर बुलेट बाइक को चुराया था। पुलिस टीम में सन्तोष कुमार सिंह, शिवा सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...