रुद्रपुर, मई 25 -- रुद्रपुर। अलग-अलग मामले में शहर से दो बाइक चोरी हो गई। पीड़ितों की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं खेड़ा निवासी अब्दुल साहिल पुत्र अब्दुल अजीज ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 22 मई रात दस बजे वह किसी काम से आहूजा धर्मशाला हल्द्वानी रोड पर गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक सड़क किराने खड़ी की थी। कुछ देर बाद वापस तक उनकी बाइक चोरी हो गई। वहीं दोनों मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...