छपरा, सितम्बर 22 -- छपरा समेत अन्य स्थानों पर चोरी की बात स्वीकारी मांझी। मांझी थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी मांझी नगर पंचायत के चैनपुर गांव निवासी रामनाथ यादव का पुत्र जुगुनू यादव बताया जाता है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि रविवार के दिन नगर पंचायत स्थित मांझी चट्टी पर दुर्गापूजा को लेकर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक पल्सर बाइक छपरा की तरफ से तेजी से आ रहा था। पुलिस द्वारा उसे रोकने का इशारा किया गया तो अपराधकर्मी बाइक लेकर भागने का प्रयास किया,लेकिन वाहन जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारियों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। बाद में पुलिस द्वारा पकड़ी गई बाइक के कागजात की मांग की गई तो वाहन का कोई वैध कागजात नहीं मिल सका। जांच के क्रम में पता चला कि पकड़ी गई बाइक उत्तर प्रदेश ...