पूर्णिया, अगस्त 17 -- केनगर, एक संवाददाता। पूर्णिया-श्रीनगर मुख्य मार्ग स्थित झुन्नीकला पेट्रोल पंप के समीप शनिवार दोपहर तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार दो व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति की मौत इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया ले जाने के दौरान हो गई। मिली जानकारी अनुसार मृतकों की पहचान अररिया जिले के बौंसी बसैटी थाना अंतर्गत फरकिया गांव निवासी नाजिर हुसैन के 25 वर्षीय पुत्र मो. सहाबुद्दीन उर्फ मोदी, जीवछ लाल रजक के 24 वर्षीय पुत्र रंजीत रजक और 60 वर्षीय मो. नजाम के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहाबुद्दीन उर्फ मोदी बाइक पर सवार होकर घर से आंख का इलाज कराने के लिए लाइन बाजार पूर्णिया जा रहा था। वहीं नजाम और रंजीत बाइक पर सवार होकर पूर्णिया से लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के समीप...