लातेहार, नवम्बर 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड के पास शनिवार को दो बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना में दोनो बाइक चालक बाल - बाल बच गए। क्यो कि दोनो बाइक की गति धीमी थी। बताया जाता है कि बस स्टैंड के अंबेडकर चौक के पास सड़क पर दोनो तरफ ऑटो खड़ी थी। जिस कारण विपरीत दिशा से आ रही बाइक को वह नही देख सके और बाइक की टक्कर हो गई। बता दे कि कई महीने से बस स्टैंड मंदिर के पास सड़क पर दोनो तरफ ऑटो खड़ी की जा रही है। इससे अन्य वाहनों और लोगो को आने - जाने में काफी दिक्कत हो रही है। हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। स्थानीय प्रशासन से कई बार सड़क पर खड़ी ऑटो को हटाने की मांग की गई, लेकिन इसे अनसुना कर दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...