उन्नाव, जुलाई 12 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित बारी थाना गांव के पास शनिवार दोपहर दो बाइक की सीधी भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पीखी गांव के रहने वाले वारिस पुत्र सागीर रिश्तेदार इस्माइल पुत्र इशराइल को लेकर डुबकू खेडा गांव छोड़ने के लिए जा रहा था। बारी थाना गांव के पास आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने लगा। तभी सामने से आ रहे श्रवण पुत्र अंबर सिंह परिवारिक जगरुप सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी सादाबाद के साथ मियागंज कस्बे से वापस लौट रहे थे। उसी समय सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत में दोनों बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए। घायलों को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...