सिद्धार्थ, नवम्बर 26 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के परसा रेलवे क्रासिंग के पास दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो जाने से तीन लोग घायल हो गए। इलाज के लिए पीएचसी बढ़नी लोगों ने पहुंचाया। मंगलवार शाम को नेशनल हाईवे के परसा रेलवे क्रॉसिंग के पास दो अनियंत्रित तेज रफ़्तार बाइक आमने-सामने से भिड़ गई। दोनों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों की पहचान नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...