लातेहार, जुलाई 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के धर्मपुर से विशुनपुर जाने वाली सड़क में शनिवार को दो बाईक कीआपसी भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में एक अधेड़ घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर तौहिद ने उनका उपचार किया। घायल की विजय मिश्रा विशुनपूर गांव निवासी है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विजय मिश्रा के पुत्र ने बताया कि पापा लातेहार से अपने गाड़ी बनवाकर घर लौट रहे थे। तभी धर्मपुर से विशुनपूर जाने वाली सड़क पर स्थित डिग्री कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रही बाईक ने टक्कर मार घटनास्थल से फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...