रामगढ़, अगस्त 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा सयाल मोड़ में दो बाइक की भिड़ंत में एक सीसीएलकर्मी 55 वर्षीय मंगलू दास घायल हो गए। घटना दोपहर तकरीबन दो बजे की है। सौंदा डी शक्तिनगर निवासी मंगलू दास रिवर साईड स्थित रिजनल वर्कशॉप से डयूटी कर लौट रहे थे। इसी दौरान भुरकुंडा सयाल मोड़ के समीप उनकी बाइक विपरित दिशा से आ रही बाइक से जा भिड़ी। इस हादसे में मंगलू दास के अलावा दूसरे बाइक पर सवार तीन छात्र भी गिर पड़े। पुलिस के गश्ती दल ने मंगलू दास के साथ तीनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद सीसीएलकर्मी मंगलू दास को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मामूली रूप से घायल विद्यार्थियों को प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस थाना ले गई। बताया गया कि तीनों विद्यार्थी जितेंद्र गंझू, सुमित गंझू और योगेश गुप्ता उरीमारी स्थित असवा ...