देवरिया, फरवरी 14 -- देवरिया। भलुअनी थाना क्षेत्र के करमटार के समीप दो बाइक में आमने-सामने शुक्रवार की सुबह भिड़ंत हो गयी। जिसमें एक शिक्षक घायल हो गए। उनका इलाज मेडिकल कालेज देवरिया में चल रहा है। बरहज के नन्दना वार्ड पूर्वी निवासी योगेश बनरवाल पुत्र हरिश्चन्द्र सदर कोतवाली क्षेत्र के बभनी स्थित एक विद्यालय में अध्यापक हैं। शुक्रवार की सुबह वह बाइक से अपने विद्यालय पर जा रहे थे,अभी वह भलुअनी थाना क्षेत्र के करमटा के समीप पहुंचे थे कि उनकी बाइक की सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गयी, हादसे में वह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को देने के साथ उपचार के लिए उन्हे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...