उन्नाव, नवम्बर 3 -- सफीपुर। दो बाइक की सीधी भिड़ंत में महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाली क्षेत्र के पीखी गांव निवासी रामविलास पुत्र रामखेलावन चाचा श्रीकृष्ण के साथ 25 वर्षीय बहन निशा को बाइक से अरगूपुर नौशहरा गांव उसकी ससुराल छोड़ने जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बाइक में गुरधरी गांव के सामने शारदा नहर पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमे तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं दूसरी बाइक सवार मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...