बस्ती, नवम्बर 7 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के लुम्बनी-दुद्धी मार्ग पर बेलवाडाड़ गांव के पास स्थित एक निजी विद्यालय के सामने दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए राम जानकी मार्ग, कलवारी में स्थित सीएचसी बहादुरपुर भेजवाया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी निवासी गुड्डू अपनी बाइक से कलवारी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच कुसौरा की तरफ से अपनी बाइक पर जा रहे हरिशंकर निवासी भोयर थाना कलवारी से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हो गए। चिकित्सक डॉ. प्रशंसा जायसवाल ने बताया कि हरिशंकर के पैर और गुड्डू के सिर में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...