गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- गोपालगंज। गोपालपुर थाने के राजापुर पुल पर गुरुवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मामा-भांजा घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत इलाज के लिए मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। घायल कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव के रहने वाले राम जी और उनका भांजा हैं। जानकारी के अनुसार राम जी सासामूसा की ओर से राजापुर की तरफ जा रहे थे, जबकि उनका भांजा सामने की दिशा से आ रहा था। राजापुर पुल पर पहुंचने के दौरान दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...