गढ़वा, जनवरी 22 -- गढ़वा। चिनियां थाना क्षेत्र के रानीचेरी गांव में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में उन पर सवार तीन लोग घायल हो गए। उनमें एक मोटरसाइकिल पर सवार चिनियां निवासी प्यारी राम की पत्नी शीतवंती देवी और पुत्र आशीष कुमार शामिल हैं। घायल मां-बेटा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं तीसरे घायल का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। घंटना के संबंध में शीतवंती ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिलैती गांव में आयोजित यज्ञ में गई थी। वहां से घर लौटने के दौरान रनपुरा गांव में यह घटना घटित हो गई। सामने से आए अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने आशीष की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। घटना के बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। उसके बाद गंभीर रूप से घायल शीतवंती व उसके पुत्र आशीष को सदर अस्पताल भेजवाय...