मधेपुरा, नवम्बर 7 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । मीरगंज-कुमारखंड एसएच 91 मुख्य मार्ग पर जोरगामा स्कूल के पास बुधवार की रात करीब नौ बजे दो बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। जबकि उनके पति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक बच्चा सहित दो युवक भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर किया गया है। मृतिका की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया वार्ड नौ निवासी मो. सज्जाद की पत्नी चमचम खातून (23 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की रात करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है। कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा वार्ड पांच निवासी आनंद कुमार अपने बाइक से रहटा से मीरगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मकई लोड ट्रक (यूपी 41ए 15870) को एक अन्य बाइक सवार ओवरटेक करने...