मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- साहेबगंज। बाजार स्थित इंद्रदेव चौक के पास शनिवार को दो बाइक की टक्कर में विशुनपुर कल्याण निवासी रामजन्म सिंह (62) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि रामजन्म सिंह बाइक से साहेबगंज बाजार जा रहे थे। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...