बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती। शिवपुर वॉल्टरगंज रोड गौर के पास रविवार दोपहर दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। एक बाइक सवार कपलसिया, शिवपुर, गौर निवासी पंकज गौतम (26) और चमन कुमार (16) पुत्र कन्हैयालाल को गंभीर चोट आई, जबकि दूसरे बाइक सवार को हल्की चोट आई और वह मौके से फरार हो गए। घायल युवक बाइक से जोगिया चौराहे से भिटिया किसी रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहे थे, तभी रास्ते में सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। एक राहगीर ने 108 व 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। पायलट मनजीत एवं ईएमटी मनोज कुमार घटनास्थल पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट किया। रास्ते में घायलों का प्राथमिक उपचार किया। पंकज के सिर व पैर में गंभीर चोट आई थी। घायलों को सीएचसी गौर में भर्ती कराया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...